430 Views
शंकरी चौधुरी, हाइलाकांदी 24 मार्च: हाइलाकांदी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 375 मतदानकर्मियों ने बुधवार को डाक मत पत्रों के माध्यम से अपना वोट डाला। मतदान प्रक्रिया 26 मार्च तक जारी रहेगी। चुनाव के पहले दिन, जिले में कुल 375 मतदानकर्मियों ने डाक मत पत्रों के माध्यम से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग किया।
इस दिन, एल ए 6 हाइलाकांदी विधानसभा क्षेत्र के 49 भोटार तथा मतदान कर्मीयों ने अपने वोट डाले। दूसरी ओर एलए 7 काटलीछड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 180 मतदान कर्मीयों एवं एलए 8 आलगापुर निर्वाचन क्षेत्र के कुल 146 मतदान कर्मीयों ने वोट डाले।