फॉलो करें

हाइलाकांदी में उल्लासपूर्वक मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

60 Views

“Yoga for One Earth, One Health” थीम पर हुआ आयोजन

हाइलाकांदी, 21 जून :
अन्य स्थानों की तरह हाइलाकांदी में भी 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “Yoga for One Earth, One Health” रही, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हाइलाकांदी टाउन हॉल में किया गया, जिसका शुभारंभ सुबह 6 बजे दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया गया। सुबह 7 बजे सामूहिक योगाभ्यास सत्र आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों व अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त हाईबर्रे निसर्ग गौतम ने कहा, “योग भारतीय संस्कृति और जीवनशैली का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग वैश्विक मंच पर स्थापित हो चुका है और दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है।”

इस अवसर पर हाल ही में संपन्न योग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। जिला के सभी प्रखंड विकास कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में भी योग दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिंहाजिला विकास आयुक्त एल्दाद एल. फैहरिम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद, योग प्रशिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल