फॉलो करें

हाइलाकांदी में गौरव गोगोई की सभा में हंगामा, अलगापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी

293 Views

हाइलाकांदी, 29 जुलाई: हाइलाकांदी में कांग्रेस की सभा में एक बार फिर अव्यवस्था और धक्का-मुक्की देखने को मिली। लेकिन इस बार मामला और गंभीर हो गया, क्योंकि असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता गौरव गोगोई की उपस्थिति में ही यह सब हुआ।

“मेरा बूथ, मेरा अधिकार” कार्यक्रम के तहत गौरव गोगोई हाइलाकांदी पहुंचे थे, जिसका उद्देश्य राज्यभर में कांग्रेस के बूथ-स्तर के कार्यकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिये सक्रिय करना था। सभा में विभिन्न समुदायों—हिंदू, मुस्लिम, खासी और असमिया—से आए लोग अपनी समस्याएं सामने रखना चाहते थे, लेकिन सभा में मची अफरा-तफरी के चलते उन्हें बोलने का मौका ही नहीं मिला।

आज अलगापुर स्थित राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने खुलकर नाराजगी जाहिर की। उनका आरोप था कि कुछ टिकट के दावेदार नेताओं के समर्थकों ने जानबूझकर सभा में अव्यवस्था फैलाई, जिससे इस दौरे का मूल उद्देश्य ही विफल हो गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता से संवाद और बूथ संगठन को मजबूत करने के लिए था, न कि टिकट वितरण की कोई बैठक।

अलगापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जो लोग इस तरह की अनुशासनहीनता में शामिल थे, उनके खिलाफ पार्टी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह के घटनाक्रम से आम जनता में नकारात्मक संदेश जाता है और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है।

राजनीतिक विश्लेषकों के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि गौरव गोगोई का यह दौरा वास्तव में कितना सफल रहा। जहां एक ओर अलगापुर-कटलीछड़ा जैसी अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर गोगोई की लोकप्रियता स्पष्ट दिखी, वहीं हिंदू बहुल हाइलाकांदी क्षेत्र में उनके इस दौरे का अपेक्षित प्रभाव नहीं दिखा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल