प्रतिनिधि – हाइलाकांदी से प्रीतम दास
हाइलाकांदी, 15 अप्रैल: असम में पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हाइलाकांदी जिले में भी विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में हाइलाकांदी जिला मुख्यालय स्थित तानिया लॉज में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें असम सरकार के मंत्री एवं हाइलाकांदी जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णेंदु पाल ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस मौके पर मंत्री कृष्णेंदु पाल सहित उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों का पारंपरिक उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया गया।
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री कृष्णेंदु पाल ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी बराक घाटी का दौरा करेंगे और चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। बैठक में जिला परिषद के आठ भाजपा उम्मीदवारों सहित क्षेत्रीय पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के साथ विस्तार से चुनावी रणनीति, प्रचार व्यवस्था और बूथ प्रबंधन पर चर्चा की गई।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री पाल ने कहा कि “कैश फॉर सीट” मामले में कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा के साथ है और हमें अच्छे परिणाम की उम्मीद है।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष स्वप्न भट्टाचार्य, श्रीभूमि के पूर्व जिला अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य, बरखला के पूर्व विधायक एवं जिला प्रभारी किशोर नाथ, जिला महासचिव संजय राय, जহरलाल नाथ, भाजपा एससी मोर्चा की राज्य सभा नेत्री मुन स्वर्णकार, भाजपा मीडिया सेल के प्रदीप चक्रवर्ती, असम गण परिषद के हाइलाकांदी जिला अध्यक्ष अबू फजल और राज्य सचिव स्वप्न सिंह समेत अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।




















