फॉलो करें

हाइलाकांदी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ तस्करी में इस्तेमाल ट्रक और इलेक्ट्रिक कार जब्त, चार बर्मी गाय बरामद

99 Views

प्रीतम दास, हाइलाकांदी | 17 जून:
हाइलाकांदी जिले में एक बार फिर गौ तस्करी गिरोह के सक्रिय होने की सूचना के बाद सोमवार रात पुलिस ने बड़ा अभियान चलाकर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। कालाछोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गगालाछोरा तिनाली इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ट्रक (नंबर: AS 11 EC 4925) से चार बर्मी नस्ल की गायों को बरामद किया।

गोपनीय सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व सीमावर्ती क्षेत्र के डीएसपी ने किया। जैसे ही ट्रक चालक को पुलिस की मौजूदगी का अंदेशा हुआ, वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ ट्रक को जब्त किया बल्कि मौके पर खड़ी एक इलेक्ट्रिक कार (नंबर: AS 24E 0269) को भी कब्जे में लिया है। शुरुआती जांच में इस कार के भी तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल बरामद की गई चारों बर्मी गायों को सुरक्षित कालाछोरा पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पुलिस ने अज्ञात चालक व गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है। डीएसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने इस अभियान को सराहा है और पुलिस प्रशासन से सीमावर्ती इलाकों में ऐसे अभियान लगातार चलाने की मांग की है ताकि गौ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल