102 Views
हाइलाकांदी जिले के रामनाथपुर इलाके में इस बाघ को खुलेआम घूमते देखा गया है।
कुकीचरा वन रेंज के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में बाघ के खुलेआम घूमने को लेकर तनाव का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में खुलेआम घूमते हुए शावक को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।
इस इलाके में लोग दहशत में हैं।
इस घटना की सूचना हाइलाकांदी वन विभाग को दी गई।
वन विभाग ने वीडियो और स्थानीय लोगों की बातों के आधार पर अभियान शुरू कर दिया है।
हालांकि, वन विभाग को अभी तक बाघ का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।





















