प्रीतम दास, हाइलाकांदी, 9 मई: हाइलाकांदी जिले में आज कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयंती अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बंग साहित्य संस्कृति सम्मेलन की ओर से रविंद्र भवन में एक विशेष सांस्कृतिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई, जो आगामी तीन दिनों तक चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुई। पहले दिन बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन की वरिष्ठ सदस्य पुरोभी मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रबिंद्र जयंती को श्रद्धा और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया जा रहा है।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, 10 मई को रवींद्र नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि 12 मई को भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
आज के उद्घाटन समारोह में बंग साहित्य संस्कृति सम्मेलन के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे: जिला सभापति सुरोजित देव, जिला सचिव दीपांजन भट्टाचार्ज, सह सचिव मितुलाल चौधरी और रजत पॉल, साहित्य संपादिका कविता दास, माधवी शर्मा, कवि आशुतोष दास, पारोमिता दास, साहित्य सचिव शंकरी चक्रवर्ती, केंद्रीय कमेटी के सह सचिव निजाम उद्दीन लश्कर और पूर्व सभापति नीतीश भट्टाचार्ज।
हाइलाकांदी जिले में रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती का यह आयोजन साहित्य, कला और संस्कृति के प्रति जनमानस में चेतना जागृत करने वाला प्रयास है, जो भविष्य की पीढ़ियों को कविगुरु के विचारों और रचनाओं से जोड़ने का कार्य कर रहा है।





















