63 Views
प्रीतम दास, हाइलाकांदी, 17 फरवरी: हाइलाकांदी जिले में आज 21 सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को असम के मुख्यमंत्री की ओर से शुभकामना उपहार प्रदान किया गया। यह उपहार जिला आयुक्त एन.एच. गौतम द्वारा सम्मानपूर्वक पत्रकारों को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिला आयुक्त एन.एच. गौतम ने की।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला आयुक्त ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। उनकी निस्वार्थ एवं अथक मेहनत के कारण समाज की समस्याएँ सरकार तक पहुँचती हैं, जिससे उनके शीघ्र समाधान का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए भविष्य में भी निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता जारी रखने की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने असम के मुख्यमंत्री को इस सम्मान एवं उपहार के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को और भव्य रूप में संपन्न कराने की इच्छा जताई।




















