फॉलो करें

हाथियों के आक्रमण से अमित ताती नामक व्यक्ति की मृत्यु।

95 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 20 नवम्बर : घटते वन संपदा और वनांचल के अतिक्रमण से मानव और जानवरों के बीच संघर्ष का वाकया  देखने को मिल रहा है। आज दुमदुमा अचल में जंगली हाथियों के आक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु से अंचल में सनसनी फैल गई। आज दुमदुमा  के काकोजान नाहरजान में  जंगली हाथी की आक्रमण से अमित तांती नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। डिगबोई संरक्षित वनांचल से आए जंगली हाथी की झुंड  की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु हुई है । स्थानीय लोगों ने उक्त मृत दे को प्रत्यक्ष किया और पुलिस और वन विभाग अधिकारी को इस मामले में जानकारी दे दी गई। मृतक के परिजनों ने इस मामले में मुआवजे की मांग की है। गौर तलब होगी कुछ दिन पूर्व दुमदुमा अंचल के चाय बागान इलाके में तेंदुए के हमले से एक व्यक्ति बाल बाल बचा। किंतु उक्त तेंदुए के हमले से उस व्यक्ति को बांह में चोट आई। पर्यावरण विद् प्रेमियों ने वनांचल के अतिक्रमण और अस्तित्व के खतरे में पड़ने पर मानव और जानवरों के बीच बढते संघर्ष की आशंका जताई है । जंगलों की कटाई और जाङे के पतझड़ तथा पके धान के मौसम में भोजन की तलाश में कई जंगली  जानवर रिहायशी इलाकों में प्रवेश की घटना आम बनती जा रही है। अब कुछ अंचलों में किसानों को खेती करने के लिए सोचना पड़ रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल