83 Views
ब्रह्मपुत्र नद पर गुवाहाटी के सराइघाट में बने नये पुल पर कभी भी हादसे हो सकते हैं। पुल के एक हिस्से में बड़ा गड्ढा बन गय है। समूचे राज्य और पूर्वोत्तर के मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय राज्यों को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला यह पुल हमेशा व्यस्त रहता है। इस पुल से 24 घंटे वाहनों का आवागमन होता है।उल्लेखनीय है कि प्रसाशन की ओर से गड्ढे के किनारे बैरिकेट लगाकर गड्ढे बने हिस्से को बंद कर दिया गया है। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में इस पुल पर से आवाजाही करते हैं। अति शीघ्र पुल पर बने गड्ढे की मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
ज्ञात हो कि सराइघाट का दूसरा पुल दक्षिण में पांडू- गुवाहाटी से लेकर उत्तर में अमीनगांव तक फैला है। इस पुल को वर्ष 2017 में आम लोगों के लिए खोला गया था।