समाचार एजेंसी नई दिल्ली, 20 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस से पहले भाषा को लेकर तमिल अस्मिता की भावनाओं को भड़का दिया है तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र और राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अभी सचेत नहीं हुए, तो हिंदी तमिल भाषा को समाप्त कर देगी।
उदयनिधि स्टालिन का दावा है कि हिंदी ने देश की कई क्षेत्रीय भाषाओं को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा, “हिंदी भाषा ने उत्तर भारत की कई स्थानीय भाषाओं को खत्म कर दिया है। राजस्थानी, हरियाणवी, भोजपुरी समेत कई भाषाओं का अस्तित्व मिटाकर हिंदी वहां की प्रमुख भाषा बन गई। यदि तमिलनाडु में हिंदी को थोपा गया, तो तमिल भाषा भी खतरे में पड़ जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि तमिल भाषा और उसकी अस्मिता की रक्षा के लिए तमिलनाडु के लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, यहां तक कि इसके लिए बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
(इस समाचार का उद्देश्य केवल जानकारी देना है, न कि किसी भाषा या समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काना।)





















