फॉलो करें

हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शिलचर में भव्य कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ आयोजित

185 Views
प्रे. स. शिलचर 14 सितंबर: ‘हिंदी पखवाड़ा मंथन – 2024’ के समापन समारोह के रूप में 14 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शिलचर में भव्य कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ आयोजित किया गया।  संस्थान  में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हिंदी पखवाड़ा मंथन – 2024’का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्थान के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा प्रस्तुत एवं हिंदी साहित्य समिति नित द्वारा आयोजित समापन कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार और नराकास के अध्यक्ष तथा संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार वैद्य का स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित संकाय के अध्यापकों का भी स्वागत किया गया। प्रोफेसर दिलीप कुमार वैद्य ने राजभाषा हिंदी के महत्व के बारे में बोलते हुए कहा कि देश की उन्नति के लिए राजभाषा का अनुपालन जरूरी है।
मुख्य अतिथि दिलीप कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय भाषाओं की आपस में कोई प्रतिद्वंता नहीं है, सभी सहोदर है और सब में संस्कृत के अधिकांश शब्द प्रयोग होते हैं। एक सुनियोजित साजिश के तहत अंग्रेज चले गए और देशवासियों में झगड़ा लगाने के लिए अंग्रेजी को छोड़ गए। उन्होंने बताया कि भाषायी एकता के लिए वीर सावरकर ने सभी देशवासियों से देवनागरी लिपि को स्वीकार करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि जब टीवी सीरियल रामायण आता था तो पूरा देश देखता था कहीं भाषा की समस्या नहीं थी। राजनीतिज्ञ अपने फायदे के लिए भाषा की समस्या खड़ा करते हैं। पूरे देश में एक ही भाषा है जो संपर्क भाषा के रूप में काम कर रही है, राजभाषा भी है, बाजार की भी भाषा है, शिक्षा में भी धीरे-धीरे हिंदी का प्रचलन बढ़ रहा है। जब एन आई टी जैसे संस्थान के छात्र हिंदी दिवस मना रहे हैं तो देश में हिंदी को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
अन्य वक्ताओं में अध्यापक अंबरीश देवांशु, पंकज चतुर्वेदी, बिपिन चंद्र पाल, प्रवीण कुमार गुप्ता और विद्यार्थी सानिध्य सिन्हा अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का सुंदर संचालन प्रियंका पांडेय ने किया। हिंदी साहित्य समिति के प्रमुख राजन कुमार व उनके सहयोगियों ने बहुत ही सुंदर और व्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जनों में राजीव नयन गुप्ता, वसीम आरिफ, प्रेरणा भारती के फोटो जर्नलिस्ट रितेश नोनिया, पत्रकार किशन माला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल