70 Views
कोलकाता/झुंझनू: शनिवार को ‘शब्दाक्षर’ संस्था द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर जांगिड अस्पताल परिसर जिला झुंझनू,नवलगढ़ , राजस्थान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी के गौरव साहित्य-संस्कृति व विरासत को दर्शाती रचनाओं के साथ रचनाकारों ने हिंदी के यशगान को काव्य मे पिरोकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘शब्दाक्षर’ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.दयाशंकर जांगिड ने की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया थे।
विशिष्ट अतिथि डा.अनिल कुमार शर्मा, सज्जन जोशी, काशीनाथ मिश्रा, अशोक पारीक, डूण्डलोद थे।
कवि गोष्ठी में कवि श्रीकांत पारीक, रमाकांत सोनी, काशीनाथ मिश्रा, सज्जन जोशी, रिद्धकरण बासोतिया, डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद, जगदीश प्रसाद जांगिड, पंकज शाह, डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा ने हिंदी दिवस पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था मुख्यालय कोलकाता से राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने पदाधिकारियों से फोन पर बात करके, हिंदी दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से दिनेश शर्मा सीताराम घोडेला पत्रकार प्रेम रतन धाबाई आदि उपस्थित रहे।