प्रे.सं. सिलचर : मारवाड़ी कलाकारों ने चंग बजाकर नृत्य करने के साथ मारवाड़ी गीतों से हिंदी भवन गुंजायमान कर दिया। संदीप सुखा विनोद कुमार बोथरा जयराम तंवर एवं गोरधन डागा महावीर सिंह कोठारी एवं गोपाल चौहान को उतरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। *बराक हिन्दी साहित्य समिति* द्वारा आयोजित *होली मिलन समारोह* हर्षोल्लास के साथ घाटी के विभिन्न संगठनों जैसे *अखिल असम भोजपुरी परिषद*, *कछाड़ तेली साहु समाज*, और *हिन्दीभाषी चाय जनसमुदाय मन्च* एक साथ मिलकर इस महापर्व को मनाया गया। समारोह के प्रारंभ में बराक हिन्दी साहित्य समिति की अध्यक्ष परमेस्वर लाल काबरा अध्यक्षता में द्वीप प्रज्वलन के पश्चात सर्व श्रीमती बिन्दु सिंह, कमला सोनार, किरण त्रिपाठी व सह- साधारण सम्पादक अपर्णा तिवारी के अगुवाई में हनुमान चालीसा पाठ हुआ । तत्पश्चात बाल कलाकार प्रिया सिंह द्वारा नृत्य, अपर्णा तिवारी ने भजन और भी विभिन्न जगहों से आए हुए कलाकारों ने होली पर आधारित चाय जनगोष्टी द्वारा झुमर नृत्य व लोकगीत प्रस्तुत किया गया और सदा आनन्द रहे गाने के साथ समारोह का समापन किया गया। मन्चासीन थे अध्यक्ष के अलावा सर्व मनोज कुमार शाह , युगोलकिशोर त्रिपाठी, गिरिजा शंकर अगरवाल, दुर्गेश कुर्मी व श्रीमती बिणापानी मिश्रा आदि ने संक्षिप्त व्यक्तव्य रखा।





















