116 Views
हिंदी भाषा है मधुवन
जिस में डूबा मेरा मन
जब सुनु हिंदी में गाना
मन हो जाये मेरा सुहाना
नानी सुनाती हिंदी में कहानी
जिसमे होते राजा रानी
बड़ी निराली है ये हिंदी
प्रगति की राह उसने चिन्धि
हिंदी को न छोड़े एक क्षण
आओ मिलके करे ये प्रण
हिंदी भाषा हम सब को जोड़े
मन का मेल पल भर में तोड़े
में हिन्द का रहने वाला, हिंदी मेरी भाषा
देश की उन्नति के लिए, मैंने खुद को साझा
आओ हम सब मिल के करे, हिंदी का प्रचार
पूरी दुनिया हिंदी बोले, बहुत उमदा विचार