72 Views
हिंदी भवन में बराक हिन्दी साहित्य समिति कार्यकारिणी का बैठक अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी १५ सितम्बर रविवार को उन्नयन भवन रोड स्थित हिन्दी भवन में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में सुबह १०-३० बजे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। अपराह्न को कवि सम्मेलन,सम्मान समारोह एवं तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है।
उल्लेखनीय है कि गत कार्यकारिणी सभा में गृहीत रजत जयंती समारोह का कार्यक्रम को अभी फिलहाल स्थगित किया गया।इसे बाद में किया जाएगा।
हिन्दी दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय नेतागण, ज्ञानी गुणी जनों को आमंत्रित किया जाएगा।इस आयोजन में प्रतिवर्ष इस अंचल के हिन्दी सेवी, समाजसेवी और खिलाड़ी लोगों को सम्मानित किया जाता है।
उपरोक्त सभा में हालही में दिवंगत समिति के आजीवन सदस्य तथा समाज सेवी मणिपुर चाय बागान के प्रेमराज ग्वाला के श्रद्धेय पिता पुरुषोत्तम ग्वाला जी के आत्मा की शान्ति व सद्गति हेतु एक मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
उक्त बैठक में उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू, महासचिव दुर्गेश कुर्मी, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, सांस्कृतिक सचिव अनुप कुमार पटवा, कन्हैयालाल सिंगोदिया, प्रदीप कुमार कुर्मी, अजय कुमार यादव,बिन्दु सिंह, कार्यालय सचिव प्रमोद जायसवाल, अनन्त लाल कुर्मी, हरीश काबरा,धर्मेंद्र राय,कमला सोनार आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बराक हिंदी साहित्य समिति का शुभारंभ 1 फरवरी 1998 को हुआ था।