फॉलो करें

हिंसाग्रस्त मणिपुर में सिक्किम सरकार ने चलाया ऑपरेशन गुरास, 128 छात्रों की हुई सकुशल वापसी

93 Views

हिंसा प्रभावित मणिपुर से सिक्किम के 128 छात्रों को सोमवार को वापस लाया गया।

हिंसा प्रभावित मणिपुर से सिक्किम के 128 छात्रों को सोमवार को वापस लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मणिपुर में फंसे छात्रों को राज्य सरकार के ‘ऑपरेशन गुरास’ के तहत वापस लाया गया है।सिक्किम के छात्रों को रविवार को उड़ानों के जरिए कोलकाता लाया गया और वहां से उन्हें देर शाम बसों के जरिए सिलिगुड़ी लाया गया। इन छात्रों को रात में एक प्रतिष्ठान में रुकाया गया और फिर सुबह एसएनटी की बसों से यहां लाया गया।ये छात्र दोपहर को सीमांत कस्बे रांगो पहुंचे और फिर राज्य सरकार ने इन्हें वाहनों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाया। छात्र मणिपुर में अनेक संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे। सिक्किम लौटने पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तथा अभियान में शामिल अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में आदिवासियों द्वारा मणिपुर के दस पहाड़ी जिलों में प्रदर्शन किए जाने के बाद पिछले बुधवार को हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल