224 Views
आज नवगठित संगठन हिन्दीभाषी एवं चाय जनसमुदाय मंच और सर्व हिंदुस्तानी परिषद के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात किया। शिक्षा मंत्री से मिलने गये महासचिव कंचन सिंह ,सह सचिव मनोज साह ,कोषाध्यक्ष राजीव कुमार राय ने बराक में उच्च विद्यालय में हिंदी शिक्षकों के खाली पद के लिए जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए, असम प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हिंदी विषय को जोड़ा जाय, शिलचर के एकमात्र हिंदी प्रायोगिक विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपडेट करना, चाय बागान के विद्यार्थियों के लिए टेट में राहत दिया जाय, हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को आर्ट या साइंस के शिक्षक पद पर नियुक्ति किया जाय, सीटेट वाले बेरोजगारों को भी शिक्षक के पोस्ट पर नियुक्ति दी जाय आदि विषयों पर मंत्री से मांग किया। साथ ही भारत सरकार ने जिस प्रकार टेट सर्टिफिकेट की मान्यता जीवन भर के लिए किया है उसी प्रकार असम सरकार भी टेट उत्तीर्ण सर्टिफिकेट को मान्यता प्रदान करें, इसका अनुरोध मंत्री महोदय से किया गया।