84 Views
शिलचर उन्नयन भवन रोड स्थित हिन्दी भवन में 18/08/2024 रविवार बराक हिन्दी साहित्य समिति की कार्यकारिणी सभा समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।सभा के प्रारंभ में सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तत्पश्चात महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने पिछले कार्यकारिणी सभा का विवरण पढ़ कर सुनाया।
सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी दिवस समारोह एवं इसके साथ साथ समिति की 25 वर्ष पुरे होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।13 सितम्बर को वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, गोशाला में दान, स्कूलों में दान इत्यादि कार्यक्रम होगा। इसका दायित्व में हरीश काबरा, युगल किशोर त्रिपाठी,लालन प्रसाद ग्वाला एवं राजन कुंवर को दिया गया।14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता,कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं का दायित्व बिन्दु सिंह,अपर्णा तिवारी , सबिता जायसवाल,कमला सोनार और किरण त्रिपाठी को दिया गया।
15 सितम्बर समिति की रजत जयंती समारोह का संयोजक प्रदीप कुमार कुर्मी, कन्हैयालाल सिंगोदिया,युगल किशोर त्रिपाठी,मनोज साह, लालन प्रसाद ग्वाला,अपर्णा तिवारी,हरीश काबरा,अनन्त लाल कुर्मी एवं सम्मान चयन समिति में अध्यक्ष, महासचिव के अलावा बाबुल नारायण कानू, कन्हैयालाल सिंगोदिया, प्रदीप कुमार कुर्मी,राजन कुंवर, युगल किशोर त्रिपाठी और अनन्त लाल कुर्मी,अर्थ संग्रह में प्रमोद जायसवाल, प्रदीप कुमार कुर्मी, युगल किशोर त्रिपाठी, मनोज कुमार साह को दिया गया।असम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति जी को रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आसन अलंकृत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इस सभा में हाल ही में कोलकाता में घटित डा मौमिता देवनाथ के नृशंस हत्या पर धिक्कार प्रस्ताव लिया गया।
सभा के अन्तमें हालही में दिवंगत उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू के ज्येष्ठ भ्राता ईचाबिल उच्च माध्यमिक विद्यालय के उपाध्यक्ष राज नारायण कानू एवं कोलकाता के डॉ मौमिता देवनाथ के लिए एक मिनट मौन धारण करते हुए विदेही आत्मा की शान्ति व सद्गति हेतु प्रार्थना की गई।
उक्त सभा में उपरोक्त पदाधिकारी व सदस्यों के अलावा उपाध्यक्ष डॉ रंजन सिंह, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, सुवचन ग्वाला,,कौशल कुमार सिंह, अमित कुमार मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव अनुप पटवा,सिउ सागर गोंड, मदनलाल ग्वाला उपस्थित थे।