फॉलो करें

हिन्दी भाषी विकास परिषद ने किया बजट का स्वागत 

181 Views

गौहाटी वित्तमंत्री अंजन्ता निओग द्वारा पेश किए गए बजट का हिन्दी भाषी विकास परिषद के चेयरमैन जुगल किशोर पांडे ने स्वागत किया है।पांडे ने परिषद को दिए जाने वाले बजट मे बीस प्रतिशत वृद्वि किए जाने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बार का बजट आम लोगों की उन्नति के साथ राज्य के बहुमुखी विकास को गति देने वाला बजट है। असम में रहने वाले सभी वर्गो की आशाओं को पूरा करने वाला जनमुखी बजट है।उन्होने असम के चाय बागान समुदाय को एसटी का दर्जा एव आदिवासी समाज को अन्य पिछङा वर्ग मे शामिल करने एव सरकारी नौकरीयो मे 3 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा तथा पर प्रसन्नता व्यक्त कि है।उन्होने चाय बागान के मजदुरो के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दस हजार घरो के निर्माण का प्रस्ताव को क्रान्तिकारी कदम बताया।राज्य कि सांस्कृतिक विरासत संरक्षण एव संवर्धन के लिए काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर कामाख्या कॉरीडोर के प्रस्ताव पर परिषद ने खुशी जाहिर की है। परिषद के सचिव दिनेश पारीक ने बताया की शिघ्र ही प्रदेश मे हिन्दी भाषी समाज द्वारा निर्मित एव संचालित किए जाने वाले सौ साल तथा उससे अधिक पुराने मंदिरो की एक सुची तैयार करके सरकार को सौपी जाएगी ताकि बजट मे प्रस्तावित 15 लाख रुपए कि धनराशि मंदिरो को उपलब्ध करवाई जा सके।परिषद हिन्दी भाषी राज्यो मे असम सरकार द्वारा प्रस्तावित अहोम सेनापति वीर लाचित बरफुकन पर आधारित नाटको के मंचन मे हर संभव सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल