दुमदुमा 23 सितम्बर : दुमदुमा में पिछले वर्ष गठित लोक संस्कृति विकास मंच के सौजन्य से हिंदी काव्य मंच का आयोजन किया गया है । हिन्दी माह के उपलक्ष्य पर लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा कल रविवार 24 सितम्बर को हिंदी काव्य प्रस्तुत किया जायेगा। नगर के मैन रोड स्थित हिन्दुस्तानी दुर्गा पूजा पंडाल में कल सुबह दस बजे से हिंदी कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा । मंच ने सभी साहित्य प्रेमी बंधुओ से अनुरोध किया है कि उक्त समय उपस्थित होकर अपने स्वरचित या लिखित कविता प्रस्तुत कर मंच को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष दिपावली के दिन राजेश प्रसाद (राजू ), पितर चंद मित्तल, गोरखनाथ गुप्ता, अजय ठाकुर ने मिलकर लोक संस्कृति विकास मंच का गठन किया था और तब से समाज हित में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है और इस वर्ष भी कई कार्यक्रमों को करने की योजना बना रहे हैं । आयोजन कर्ता ने बताया कि काव्य मंच के कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 23, 2023
- 11:04 pm
- No Comments
हिन्दी माह के उपलक्ष्य पर लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा हिंदी काव्य मंच आज
Share this post: