फॉलो करें

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में लगे भूकम्प के झटके

61 Views

शिमला, 02 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सोमवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके रात्रि 10 बजकर 37 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए आए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3 दशमलव 5 मापी गई और इसका केंद्र जमीन की सतह से पांच किलोमीटर के8 गहराई पर दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता ज्यादा नहीं रही और कहीं भी इससे नुकसान नहीं हुआ। लाहौल स्पीति सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इससे पहले भी कई बार भूकम्प के झटके लग चुके हैं। बीते पांच मार्च को मंडी जिला में रिएक्टर स्केल पर 3.2 का भूकम्प आया था।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और जोन चार व पांच में शामिल है। वर्ष 1905 में राज्य के कांगड़ा और चम्बा जिलों में विनाशकारी भूकम्प आने से 10 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल