फॉलो करें

हीरक जयंती समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन पर  यूनियन ने आभार प्रदर्शन किया

38 Views
चंद्रशेखर ग्वाला, शिलचर, 20 मार्च: बराक चाय श्रमिक यूनियन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने हीरक जयंती समारोह की सकुशल, शांतिपूर्ण सफलता पर सभी अतिथियों, सहयोगियों और भागीदारों के प्रति  आभार प्रकट किया। एक पत्रकार सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह, सहायक महासचिव रवि नोनिया, खिरोद कर्मकार, बाबुल नारायण कानू, विपुल कुर्मी, सचिव सुरेश बड़ाइक, सहसचिव दुर्गेश कुर्मी, इस मारिका कैसा संपादक विशुद्धानंद महतो आदि को साथ लेकर महासचिव राजदीप ग्वाला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का विशाल श्रमिक सम्मेलन पहली बार आयोजित किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि असम सरकार के मंत्री रूपेश ग्वाला, असम चाय मजदूर संघ के सभापति पवन सिंह घटवार, झूमर कलाकार पद्मश्री दुलाल मानकी के प्रति आभार प्रकट किया। ब्रह्मपुत्र उपत्यका के कलाकारों और बराक घाटी के झूमर कलाकारों के प्रति विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यूनियन के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष कृतज्ञता ज्ञापित की।
उन्होंने बताया कि हमारी एक टीम पिछले 6 महीने से स्मारिका की प्रस्तुति में लगी थी, इसलिए समारोह के दिन चाय बागान के इतिहास और तथ्यों से भरपूर स्मारिका का विमोचन हुआ, उन्होंने पूरी टीम का अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि स्मारिका में लोकसभा अध्यक्ष से लेकर राज्य और जिला स्तर के विशिष्ट व्यक्तियों के शुभकामना संदेश है। उन्होंने सभी श्रमिक भाइयों बहनों के प्रति आभार प्रकट किया, जिनके आने से कार्यक्रम सफल हुआ। उन्होंने चाय बागान प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया, जिन्होंने एक दिन छुट्टी देकर यातायात की व्यवस्था करके सहयोग किया। उन्होंने कहा कि समारोह में यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं, चाय बागान के कलाकारों और प्रत्येक बागान से श्रेष्ठ श्रमिकों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि यदि हम लोगों को डिमांड के अनुसार यातायात के लिए संसाधन उपलब्ध करवा पाते तो संख्या दुगुनी हो जाती। उन्होंने लावक चाय बागान के युवक, श्रमिक और विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट की। जय श्री टी प्रबंधन के प्रति आभार ज्ञापित किया, जिन्होंने समारोह को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया जिसमें पीएचई, हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन आदि ने अपने-अपने स्तर से सक्रिय सहयोग करके कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे, उन सब का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई। अंत में उन्होंने मीडिया के प्रति कृतज्ञता प्रकट की, जिन्होंने प्रचार प्रसार में सहयोग किया और समारोह का कवरेज किया।
उन्होंने कहा कि असम सरकार से समारोह के माध्यम से हमने जो मांगे रखी है, आशा करते हैं कि सरकार जल्दी ही उन्हें पूरा करेगी।
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि ब्रा को पत्रिका के चाय श्रमिकों की समस्या सरकार तक पहुंचाना ही इस समारोह का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री क्यों नहीं आए इस बारे में पूछे गए सवाल पर राजदीप ग्वाला ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने प्रतिनिधि के रूप में मंत्री श्री रूपेश ग्वालाजी को भेजा था, उन्होंने अपने भाषण में इस बात को स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री क्यों नहीं आ पाए। समारोह स्थल के रूप में लावक चाय बागान ही क्यों चुना गया? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम सबके वरिष्ठ सनातन मिश्रा जी ने सभा में लावक चाय बागान का प्रस्ताव रखा था, जो सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया क्योंकि जय श्री टी जहां सबसे ज्यादा श्रमिक है और हैप्पी वैली के लिए नजदीक है। मैदान भी बहुत बड़ा है और वहां पूरी सुविधा मिल रही थी, इसलिए वहां पर समारोह किया गया भविष्य में दूसरे स्थान पर भी किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा पदाधिकारी के समझ में अनुपस्थित होने के सवाल पर राजदीप ग्वाला ने कहा कि श्रीभूमि के जिला अध्यक्ष संजीव बनिक, विधायक कमलाक्ष दे पुरकायस्थ सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जो नहीं आए, वे क्यों नहीं आए वही बता सकते हैं।
महासचिव ने मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ना आने के सवाल को खूबसूरती से टाल दिया किंतु चाय जनगोष्ठी के लोगों से चर्चा करने पर लोगों का क्षोभ उजागर हो रहा है। लोगों का कहना है कि इतनी पुरानी संस्था का 75 वर्ष पूर्ति और भारी संख्या में श्रमिकों की उपस्थिति के बावजूद शिलचर में रहकर भी लोगों का समारोह में ना आना खटक रहा है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+97°F
Clear sky
7 mph
18%
755 mmHg
1:00 PM
+97°F
2:00 PM
+97°F
3:00 PM
+97°F
4:00 PM
+97°F
5:00 PM
+91°F
6:00 PM
+86°F
7:00 PM
+82°F
8:00 PM
+81°F
9:00 PM
+77°F
10:00 PM
+73°F
11:00 PM
+72°F
12:00 AM
+70°F
1:00 AM
+70°F
2:00 AM
+70°F
3:00 AM
+68°F
4:00 AM
+66°F
5:00 AM
+64°F
6:00 AM
+66°F
7:00 AM
+73°F
8:00 AM
+81°F
9:00 AM
+88°F
10:00 AM
+93°F
11:00 AM
+97°F
12:00 PM
+99°F
1:00 PM
+100°F
2:00 PM
+100°F
3:00 PM
+100°F
4:00 PM
+99°F
5:00 PM
+93°F
6:00 PM
+88°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+82°F
10:00 PM
+81°F
11:00 PM
+77°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल