फॉलो करें

हेरोइन के साथ पकड़ा गया सोनाई के पूर्व ग्राम पंचायत सभापति का पति गुलाम आज़ाद (टिंकू), पुलिस ने किया गिरफ्तार

143 Views

सोनाई, 29 मई: सोनाई के तुलाग्राम प्रथम खंड क्षेत्र से गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सोनाई पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर गुलाम आज़ाद बड़भुइया उर्फ़ टिंकू को गिरफ्तार किया। वह सोनाई के नवगठित रामनगर क्षेत्र की पूर्व ग्राम पंचायत सभापति का पति है।

गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मतीनगर रोड पर एक वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS 11 AB 7330) को रोका और तलाशी के दौरान पांच प्लास्टिक के साबुन डिब्बों में छिपाई गई 60.02 ग्राम हेरोइन बरामद की।

गुलाम आज़ाद इससे पहले भी मणिपुर, मिजोरम सहित अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोनाई पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल