64 Views
गुवाहाटी (असम), गुवाहाटी में हेरोइन के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। असम पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को एसटीएफ, असम द्वारा राजधानी के बसिष्ठ थाना क्षेत्र के खानापाड़ा फ्लाईओवर के नीचे की गई छापामारी में एक महिला समेत दो तस्करों को पकड़ा गया।
उनके पास से 55 शीशी हेरोइन (75.5ग्राम), सात निट्राजेपाम टैबलेट, पांच खाली शीशियां तथा चार सौ रुपए नकद बरामद किए गए। पकड़े गए लोगों की पहचान सुनीता बसुमतारी (19) तथा मो सनिदुल अली (19) के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।