हैलाकांदी (असम), हैलाकांदी में लगी भीषण आग में एक घर जलकर राख हो गया। पुलिस ने आज बताया कि आग हैलाकांदी शहर के वार्ड नंबर-5 के नारायणपुर इलाके के शमर अली के घर में लगी। माना जा रहा है कि आग बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।