151 Views
हैलाकांदी (असम) 20 नवंबर (हि.स.)। हैलाकंदी की बसंतीपुर थाना पुलिस ने एक अभियान के दौरान अवैध हथियार तथा गोला बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। हैलाकांदी पुलिस ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बसंतीपुर के तमीज उद्दीन लश्कर नामक व्यक्ति के घर पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए गए। बरामद किए गए अस्त्र-शस्त्र को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत तामीज उद्दीन लश्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में बसंतीपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।