फॉलो करें

हैलाकांदी में जिला प्रशासन द्वारा रंगाली बिहू उत्सव का भव्य आयोजन

195 Views

प्रतिनिधि हैलाकांदी: प्रीतम दास, हैलाकांदी, 17 अप्रैल: बिहू असमिया समाज का प्रमुख नववर्ष पर्व है, जिसे पूरे राज्य में उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ मनाया जाता है। इसी कड़ी में हैलाकांदी जिले में भी इस वर्ष पारंपरिक रूप से रंगाली बिहू (बोहाग बिहू) का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से शहर के शिशु उद्यान के समीप स्थित ‘प्रशांति लॉज’ के प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।

इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक लीना डोले के नेतृत्व में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार के मंत्री श्री कृष्णेंदु पाल उपस्थित रहे। उनके साथ-साथ भाजपा की एससी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मुन स्वर्णकार, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्याण गोस्वामी, भाजपा के जिला महामंत्री संजय राय, आईटी सेल के प्रदीप चक्रवर्ती, एजीपी के जिला अध्यक्ष अबू फैयजल और एजीपी के केंद्रीय महासचिव सलीमुद्दीन लश्कर समेत अनेक गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज की।

सभी अतिथियों का पारंपरिक ‘फुलाम गामोछा’ से सम्मान किया गया। इसके उपरांत असम पुलिस की 21वीं आईआर बटालियन के जवानों ने पारंपरिक असमिया वाद्ययंत्रों की ताल पर बिहू नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में आनंदमयी सांस्कृतिक दल की ममता देवनाथ के निर्देशन में मनमोहक ‘धामाइल नृत्य’ की प्रस्तुति भी हुई, जिसने सबका मन जीत लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में आमंत्रित अतिथि एवं स्थानीय लोग भी बिहू गीतों की धुन पर थिरक उठे, जिससे वातावरण पूरी तरह उत्सवमय बन गया।

हैलाकांदी शहर के नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी। आम लोगों और पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की सराहना हर ओर से हुई। अंत में पुलिस अधीक्षक लीना डोले और मंत्री कृष्णेंदु पाल ने सभी को बिहू की शुभकामनाएं दीं और इस सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल