171 Views
हैलाकांदी (असम), 24 सितंबर (हि.स.)। हैलाकांदी में बर्मीज सुपारी जब्त की गई। जब्त सुपारी की कीमत 8 लाख रुपये बतायी गयी है।
बर्मीज सुपारी के खिलाफ हैलाकांदी पुलिस द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान में बर्मीज सुपारी के 36 बोरे ले जा रहे दो ट्रक जब्त किए गए।
ट्रकों के दोनों चालक पुलिस के आते देख फरार हो गए। जब्त सुपारी की बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।