90 Views
होजाई, शंकर देव नगर, 30 मई – गत तीन दिनो से चक्रवाती तूफान रेमल के कारण हो रही लगातार बारिश के चलते होजाई जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । होजाई जिला में बाढ़ काफी भयानक रूप धारण कर तबाही मचाई रही है । पहाड़िया जिला डिमाहसाओ एवं उमरंगसो स्थान पर निर्मित जल प्रकल्प और कार्बी-आंगलोंग आंगलांग के निर्मित जल प्रकल्प बांध की स्थिती नाजुक होने के चलते जल प्रकल्प के 7 फाटक को गत काल खोल दिया गया था । जिसके चलते गत रात से ही कर्बी अंगलांग जिला के साथ – साथ होजाई जिला के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है। जानकारी के अनुसार कल होजाई जिला प्रशासन ने होजाई वासियो को बाढ़ की सूचना सभी बाढ़ पीड़ित अंचलो के लोगो को दे दिया था। जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुवे कहा कि कपिली नदी के आस – पास तथा बाढ़ अंचल में निवास कर रहे सभी लोगो से आग्रह करते हुवे कहा कि सभी लोग बाढ़ प्रभावित अंचल से निकल कर सुरक्षित स्थान पर अपना ठिकाना बना ले, ताकि जिला प्रशासन सभी सुरक्षित स्थानो पर जरूत की सामग्री मुहैया कराने में सुविधा उपलब्ध हो । बाढ़ से होजाई जिला में प्रभावित गांव हावाईपुर ,लश्कर पथार , कारीखाना , बिडिंगबस्ति , शिनगिमारी , रायकटा , कुमराकाटा , नावभंगा , हायंग , राधानगर ,दक्षिण राधानगर , माटीखोला , उत्तर माटीखोला, शावतालबस्ती , बारहफूटी , राजबाड़ी , जाठिहुरा , टेपलागुरी , हातिमारा , केंदुगुरी , आदि गावो में बाढ़ की स्थिती बनी हुई है । लोगो को जानमाल को लेकर काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । होजाई जिला प्रशासन बाढ़ इलाके के दौर कर परिस्थितियों का जायजा लिया । वही स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ व भाजपा के होजाई जिला सभापति अनूप देव् ने भी बाढ़ अंचल के दौर कर बाढ़ पीड़ितों को सभी तरह की जरूरी मदद करने का भरोसा दिलाया।।