प्रेरणा भारती, होजाई ४ नवंबर २०२३: साठ वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों में सांस फूलने, हड्डी के जोड़ों में दर्द, ब्लड प्रेशर घटने-बढ़ने आदि बीमारी सामान्य तौर पर दिखने लगती है। बहुत से लोगों की यादाश्त कमजोर हो जाती है। सामाजिक संपर्क घटने व कम घूमने-फिरने की आदत के चलते समस्याएं बढ़ती जाती हैं। कई बार लोग यह सोचकर ही बुजुर्ग को अस्पताल नहीं ले जाते कि उम्र बढ़ने के साथ ऐसी दिक्कतें स्वाभाविक है, लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, चेकअप व जरूरी दवाइयों के उपयोग से बुजुर्ग भी सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम शुरू किया है। होजाई जिला सिविल अस्पताल में वृद्धों के लिए जेरीऐट्रिक शिविर आयोजित किया गया और इस शिविर के तहत साठ वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों मुफ्त में चेकअप व चिकित्सा किया गया और साथ में दवाई भी दिया गया । होजाई डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी और जिला एनसीडी सेल के द्वारा ये शिविर आयोजित किया गया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 5, 2023
- 8:03 am
- No Comments
होजाई जिला सिविल अस्पताल में वृद्धों के लिए जेरीऐट्रिक शिविर
Share this post: