87 Views
होजाई, अप्रैल ३०,२०२३ : असम राज्य न्यायिक विधि प्राधिकरण के निर्देशानुसार होजाई जिला न्यायिक विधि प्राधिकरण के सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत होजाई जिले के शंकर देव नगर में आगामी १३ मई को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक आदालत में परिवहन दुर्घटना आरोप न्यायाधीकरण, विवाह से जुड़े विषय, चेक बाउंस एनआई कानून विधि अंतर्गत, अर्थ पुनरोद्धार शिकायत , श्रमिक विवाद, सार्वजनिक उपयोगिता मूलक विधि के संपर्क में , असम पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, बैंक से जुड़े विषय, अपराध मूलक मिश्रित शिकायतें और विभिन्न असामाजिक शिकायतों की सुनवाई की व्यवस्था की जाएगी । इन सभी विषयों कि जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में आज जनसंपर्क अधिकारी ने दी ।