फॉलो करें

होजाई जिले मे महापर्व छठ पूजा की तीसरा दिन बहुत ही श्रद्धा से संध्या अर्घ्य देकर मनाया गया

62 Views

प्रेरणा भारती, होजाई, 19 नवंबर: होजाई जिले के शंकरदेव नगर, होजाई नतून बाजार, होजाई शिवबाड़ी, काकी, खरीखाना, सिलीगुड़ी बस्ती, अम्तोला, मिलिकबस्ती, लंका, लुमडिंग और भी बहुत सारे क्षेत्र में छठ पूजा मनाया गया और बहुत ही रीति रिवाज के साथ धार्मिक परंपरागत रूप से मनाया गया। हिन्दू धर्म में छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है । इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है। इस दौरान महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं। आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठी मैया की गीत गाया गया।  ऐसे में होजाई के नतून बाजार में हजारों के संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठ पूजा की संध्या अर्घ्य की दर्शन किए और छठी मैया को प्रणाम कर आशीर्वाद मांगा ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल