187 Views
प्रे. सं. होजाई, २३ जनवरी,२०२४: होजाई थाना क्षेत्र के ब्रह्मापुत्र फॉर्मेसी पर डेंटल क्लिनिक (दंत रोग सिकित्सक) का शुभारंभ हुआ। इसकी जानकारी देते हुए दंत चिकित्सक, डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि इस क्लिनिक के खोलने का मेरा मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी इलाके के लोगो को सही तरीके से दांत की देखभाल एवं उचित इलाज करना । क्लीनिक के खुलने से अब इलाके के लोगों को बाहर शहरों में दांत के इलाज के लिए जाना नहीं पड़ेगा। यहां दांत संबंधित सभी रोगों का इलाज ,उच्चतम क्वालिटी के दात, फिक्स्ड फुल सेट, दांत का टेढ़ापन सुधार, क्लिप लगाया जाएगा और दात का एक्स रे भी किया जायेगा । मौके पर समाज सेवक रातुल सैकिया, फॉरेस्टर संतोष साह, संवाददाता कपिल देव साह और बहुत सारे डॉक्टर और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।





















