फॉलो करें

होजाई से दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार की संवाद

84 Views

 

होजाई, शंकर देव नगर, अगस्त 20, 2024:-

होजाई जिले के नतून बाजार मैं स्थित डॉ. अभिषेक कुमार (दंत चिकित्सक) ने कोलकत्ता की डॉक्टर मोमिता देवनाथ की बलात्कार और हत्या मामले को लेकर  संवाद करते हुए कहा की “ये काफी दुखद घटना है और इसके निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए । और कहा की “ऐसे जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को बिलकुल भी माफ नहीं किया जाना चाहिए, जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए । जिससे की ना केवल महिला डॉक्टर बल्की अन्य विभागों में काम करती महिलाएं सुरक्षित महसूस करे । और साथ ही साथ कहा कि जहां डॉक्टर अपनी जान जोखिम मे डालकर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज करते हैं। अब वही डॉक्टर खुद असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। बिना सुरक्षा के डॉक्टर अपनी सेवा कैसे देगा?। अखिर में डॉ कुमार ने ये भी कहा की “केंद्र सरकार जल्द से जल्द Central Protection Act, 2022 को लागु करे जिससे आपराधिक  मानसिकता वाले लॉग डॉक्टरों के साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म करने से पहले सोचे चाहे डॉक्टर महिला हो या पुरुस।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल