बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बहेरी स्थित एक होटल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के पिता ने कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया गया कि मेरी पुत्री 16 साल की महिला मित्र द्वारा अपने एक पुरुष मित्र निवासी कृष्णा नगर (गुलाब देवी विद्यालय) के पास के साथ बहला फुसलाकर मना करने के बावजूद भी दोनो लोगो द्वारा मेरी बेटी को बहेरी स्थित एक होटल के पास ले जाकर बलात्कार किया गया । सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 421/2024 धारा 65(1)/351(1) बीएनएस व 5G/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर नामजद आरोपी को पुलिस हिरासत में ली है।
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना फोरेंसिक टीम के साथ करा लिया गया है। मुख्य आरोपी पीड़िता का परिचित है उसे हिरासत में ले लिया गया है।