प्री बिहू का रंगारंग कार्यक्राम आयोजित


गुवाहाटी, 11 अप्रैल। महानगर के कुमारपाड़ा के एफए रोड स्थित शिवानी ऑरकेड में आज आलीशान बैंक्वीट हॉल के अलावा रेस्टोरेंट कम बार का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जाने माने समाजसेवी राजकुमार चौधरी ने आलीशान बैंक्वीट हॉल सहित रेस्टोरेंट कम बार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति कृष्णा चौधरी, पंजाब से अंजिव अहलूवालिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
’11 जुलाई’ रेस्टोरेंट के प्रमुख श्री चौधरी ने बताया कि आज औपचारिक रूप से उद्घाटन किए गए बैंक्वेट हॉल में 200 लोगों एक साथ बैठने की व्यवस्था हैं। पूरी तरह साउंड प्रूफ व वातानुकूलित बैंक्वेट हॉल में जन्मदिन, सालगिरह, कीटी पार्टी सहित विभिन्न उत्सव आदि के लिए बुकिंग सेवा उपलब्ध हैं। इसके अलावा आज से शुरू किए गए रेस्तरां कम बार में भी करीब 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं। प्रथम व द्वितीय तल्ले में रेस्तरां व बार में लाइव म्यूजिक, बैंड आदि का आनंद समय समय पर लिया जा सकता है।
इसके अलावा रूफटॉप कैफे में खुले आसमान के नीचे बैठ कर काफी सहित फास्ट फूड व लजीज व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में देश की अग्रणी आईसक्रीम ब्रांड हिम क्रीम का आउटलेट भी मौजूद हैं, जहां पर ताजा फलों से निर्मित नेचुरल आईसक्रीम विभिन्न फ्लेवर में उपलब्ध हैं। हिम क्रीम आईसक्रीम का आउटलेट पूर्वोत्तर का पहला आउटलेट है, जिसका स्वाद उनके रेस्तरा में ही चखा जा सकता है।
श्री चौधरी ने बताया कि कुमारपाड़ा तथा उसके आस-पास के इलाके में ’11 जुलाई’ रेस्तरा, बैंक्वीट, बार व आईसक्रीम पार्लर जैसी सुविधा एक छत तले किसी अन्य होटल व रेस्तरा में उपलब्ध नहीं है। कुल मिलाकर हमारा रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी होने के साथ-साथ एक पारिवारिक रेस्तरा है, जहां लोग अपनी छोटी छोटी खुशियों का जश्न मनाकर उसे यादगार बना सकते हैं।





















