62 Views
कार्बी-आंगलोंग (असम), 17 अक्टूबर (हि.स.)। असम के कार्बी-आंगलोंग में प्रतिबंधित बर्मीज सुपारी के खिलाफ सघन अभियान जारी है। बोकाजान में बर्मीज सुपारी की 40 बैग जब्त की गई। एक व्यक्ति को भी इस दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। बर्मीज सुपारी डिमापुर से तेजपुर की ओर ले जा रही एएस-28-एसी-1642 नंबर के ट्रक के गुप्त चैंबर में सुपारी छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने बर्मीज सुपारी के साथ ट्रक के चालक यूसुफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त बर्मीज सुपारी की कीमत 12 लाख रुपये बताई गई है।