प्रे.स. शिलचर, 08 मार्च: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 147 बटालियन के बटालियन मुख्यालय, काशीपुर, सिलचर (असम) में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बटालियन के सभी जवानों के परिवारों के साथ-साथ कैंप के आसपास की महिलाएं भी आमंत्रित थीं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता शेख्या, धर्मपत्नी DIGP कंजन ज्योति (सदर रेंज, शिलचर) थीं, जिनका स्वागत 147 बटालियन के कमांडेंट महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती सिसी जैकुलिन ने किया। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिवस महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, करियर और अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरणा देने का एक अवसर है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा और समानता के लिए समाज को और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ 147 बटालियन के ए/जी/147 समवाय, सचिनपुर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में जवानों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बल मिला।
अंत में 147 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री रवि मिश्रा ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में बटालियन के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और जलपान कराया गया।
(प्रेरणा भारती न्यूज़ नेटवर्क)