फॉलो करें

15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव द्वारा चिरांग में टेलरिंग प्रशिक्षण का समापन

391 Views

कोकराझार , 24 फरवरी । 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगांव (चिरांग) के द्वारा गांव दिमाझोरा थाना – बिजनी, जिला – चिरांग (असम) (बी. ओ. पी. कुमार्शली के नजदीक) में सामाजिक चेतना अभियान के तहत 15 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण का समापन श्री कर्मदेव ब्रह्मा, ACS, ADC चिरांग मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया । श्री संजीव शर्मा, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एस.एस.बी. गुवाहाटी द्वारा इस ट्रेनिंग का शुभारम्भ 05/02/2021 को इसी जगह पर किया था, जिसमें सीमा से सटे आस पास के गाँव की 22 महिलाओं ने भाग लिया ।

इस समापन समारोह में 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार, श्री अभिषेक वर्मा, उप कमांडेंट, श्री नविन कुमार सह, उप कमांडेंट, श्री अविनाश बसुमतारी, फारेस्ट रेंज अफसर कुकलुंग, श्री तालेस्वर बसुमतारी, VCDC प्राइमरी प्रेजिडेंट, कुमार्शली, श्री महेश राजवरी, VCDC मेंबर,कुमार्शली, श्री सशि मोहन ब्रम्हा, गांव बुराह कुमार्शली, श्री बलिचरण ब्रह्मा, गांव बुराह कयमर्शली पाथर, श्री दयाराम बसुमतारी, गाओंबुराब, टेलर मास्टर श्रीमती गुप्ति देवी, कुमार्शली तथा गांव के गांव बुराह व अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री दुर्गा बहादुर सोनार कमांडेंट 15वीं वाहिनीं के सम्बोधन से हुआ जिसमें उन्होने बताया कि सीमा पर रहने वाले जनता की सुरक्षा करने के साथ – साथ उनके हर किस्म की सहायता करना भी हमारा फर्ज है और एस.एस.बी. आगे भी इस तरह के जन कल्याणकारी कार्यक्रम करती रहेगी । इस अवसर पर नेश्री कर्मदेव ब्रह्मा, ACS, ADC चिरांग ने सभी प्रशिक्षु व ग्रामीण जनता के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया तथा 15वीं वाहिनीं SSB काजलगांव को इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया । तत्पचात ADC तथा कमांडेंट द्वारा 22 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया गया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल