फॉलो करें

15वें असम विधान सभा के प्रथम अधिवेशन की कुछ झलकियां

401 Views

15वें असम विधान सभा के प्रथम अधिवेशन की कुछ झलकियां
विधानसभा भवन दिसपुर से विशेष प्रतिनिधि द्वारा, 21 मई:
* लखीपुर की विधायक कौशिक राय ने हिंदी में शपथ ग्रहण किया।
* आठ विधायकों ने संस्कृत में शपथ ग्रहण करके असम विधान सभा में इतिहास रच दिया।
* यूडीएफ के सोनाई, काछाड़ से विधायक करीमुद्दीन बरभुईया ने संस्कृत में शपथ ग्रहण करके सबको चौका दिया।
* कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लवैद्य सहित 11 विधायकों ने बांग्ला में शपथ ग्रहण किया।
* पांच विधायकों ने जनजाति भाषा में शपथग्रहण किया।
* गणेश कुमार लिंबू ने नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण किया।
* चार विधायकों ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया।
* इसके अतिरिक्त बाकी सारे विधायकों ने असम की राजभाषा असमियां में शपथ ग्रहण किया।
* पांच बार के विधायक वाजिद अली चौधरी ने 14वें नंबर पर नहीं बुलाने पर शपथ ग्रहण में वरिष्ठता के उल्लंघन पर आपत्ति जताई, प्रोटेम स्पीकर फनी भूषण चौधरी ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए उन्हें शपथ ग्रहण का अवसर दिया।
* पिछले बार की तरह इस बार भी विधायक तेरस ग्वाला शपथ ग्रहण में साइकिल से पहूंचे।
* प्रथम अधिवेशन के दिन डॉक्टर अमिय कुमार भूइयां तथा श्रीमती नंदिता गार्लोसा सहित कई विधायकों ने पारंपरिक परिधान ग्रहण किया था।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल