15 नवंबर को होगा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) शिलचर का दीक्षांत समारोह
NIT सिलचर का 23वाँ दीक्षांत समारोह 15 नवम्बर 2025 को संस्थान के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम में प्रातः 11:00 बजे से गरिमामय वातावरण में आयोजित होगा।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुकांत मजूमदार, माननीय राज्य मंत्री, शिक्षा मंत्रालय एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार, उपस्थित रहेंगे।
डॉ. बिनय कुमार दास, महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन सिस्टम), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
इसके साथ ही प्रो. दामोदर आचार्य, पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) एवं पूर्व निदेशक, IIT खड़गपुर, विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रो. दिलीप कुमार बैद्य, निदेशक एवं चेयरमैन, सीनेट, NIT सिलचर, समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
डिग्री प्रदान
इस वर्ष संस्थान द्वारा निम्नलिखित डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी:
- B.Tech – 841 छात्र (2021 बैच)
- M.Tech – 135 छात्र
- M.Sc – 60 छात्र
- MBA – 48 छात्र
संस्थान को अत्यंत गर्व है कि इस वर्ष कुल 127 शोधार्थियों को Ph.D डिग्री प्रदान की जाएगी, जो मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
NIT शिलचर उत्तर-पूर्व क्षेत्र के NITs में एक ही वर्ष में 100 से अधिक Ph.D प्रदान करने वाला पहला संस्थान बन गया है।
2025–26 अकादमिक सत्र में प्रवेश
इस सत्र में विभिन्न इंजीनियरिंग एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों में कुल:
- B.Tech – 895
- M.Tech – 194
- M.Sc – 64
- MBA – 65
- Ph.D – 85
छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिनमें विश्व के अनेक देशों से आए अंतरराष्ट्रीय छात्र भी शामिल हैं।
प्रमुख पुरस्कार
समारोह में निम्नलिखित सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे:
- सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण स्नातक पुरस्कार
- सर्वश्रेष्ठ डॉक्टोरल छात्र पुरस्कार
- तथा अन्य तीन मौजूदा संस्थागत पुरस्कार, जो विद्यार्थियों की उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं शोध उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किए जाते हैं।





















