160 Views
शिलचर 13 जुलाई: 1857 में अंग्रेजो के खिलाफ सबसे पहले बगावत का झंडा बुलंद करने वाले शहीद मंगल पांडेय की 196 वी जयंती मंगल पांडेय चौक घुंघुर में मनाई जाएगी। आज शहीद मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति की एक बैठक राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मूर्ति स्थापना में हो रहे विलंब पर असंतोष प्रकट किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जुलाई को मंगल पांडे चौक पर सुबह 8:00 बजे शहीद मंगल पांडेय की जयंती मनाई जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार अनुमति देने में और विलंब करती है तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में दिलीप कुमार, रामनारायण नुनिया, अनंतलाल कुर्मी, जवाहरलाल पांडेय, श्यामू यादव व प्रभुनाथ सोनार आदि शामिल थे।