फॉलो करें

2025 शुरू होते ही राशन को तरस जाएंगे ये राशन कार्ड धारक, हर हाल में कराना होगा यह काम

200 Views

भारत में रहने वाले लोगों के पास बहुत से दस्तावेज होने जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत आए दिन किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. राशन कार्ड भी काफी जरूरी दस्तावेज होता है. लोगों को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं. राशन कार्ड पर गरीब जरूरतमंद लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत बेहद कम कीमत पर राशन मुहैया करवाया जाता है. तो उसके साथ ही राशन कार्ड की मदद से लोग कई और योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

विभाग की ओर से राशन कार्ड धारकों को हाल ही में सूचना जारी कर दी गई थी. जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवानी जरूरी है. ई केवाईसी के लिए 31 दिसंबर 2024 डेडलाइन तय की गई है. जिन लोगों ने 31 दिसंबर तक की ई-केवाईसी नहीं करवाई उन लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे और उन्हें राशन नहीं मिलेगा.

31 दिसंबर तक ई-केवाईसी जरूरी

देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड मौजूद हैं. राशन कार्ड पर लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है. सरकार की सुविधा का लाभ देश के सभी राज्यों में मिलता है. राशन कार्ड धारकों को  खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सूचना जारी की गई थी. जिसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना जरूरी कर दिया गया है. पहले इसके लिए सितंबर तक डेडलाइन थी, जिसे बाद में नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब इस डेडलाइन को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इस तारीख तक अगर किसी राशन कार्ड धारक ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करवाई. तो फिर 1 जनवरी 2025 से इन राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से कम कीमत पर दिए जाने वाला राशन मिलना बंद हो जाएगा. इन लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे.

इस तरह करवा सकते हैं ई-केवाईसी

राशन कार्ड में ई-केवाईसी करवाने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपने नजदीकी राशन दुकान जाना होगा. वहां उन्हें दुकान पर मौजूद पीओएस मशीन पर फिंगरप्रिंट देना होगा. फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के बाद कुछ जानकारी वेरीफाई करवानी होगी. इसके बाद ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ई-केवाईसी होने के बाद आप एक बार राशन डीलर से जरूर इसकी पुष्टि कर लें.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल