गुवाहाटी (असम), 28 नवंबर : मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि 2026 से पहले जोरहाट-माजुली के बीच बन रहा पुल बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस पुल का बीस फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। जबकि, बरसात आने से पहले तक इसका 35 फीसदी काम पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के बन जाने से विश्व प्रसिद्ध नद द्वीप माजुली का जनजीवन सरल हो जाएगा।
वहीं, एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि असम लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच असम पुलिस कर रही है। गौहाटी उच्च न्यायालय इसकी पूरी तरह से मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को दंडित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम लोक सेवा आयोग में भविष्य में जितना ही भ्रष्टाचार भले ही क्यों न हुआ हो, लेकिन अब यह स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य व्यवस्था में स्वच्छता लाना है और उसे लाने में वे काफी हद तक कामयाब हो रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के अन्य कई सवालों के भी सीधे-सीधे उत्तर दिए।