फॉलो करें

25वाँ महावीर प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन।

14 Views
तिनसुकिया, प्रेरणा भारती 5 जनवरी-पदुमनी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 25वां महावीर प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का  तिनसुकिया के पदुमनी खेल मैदान में आयोजित यह टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज आनी 17 दिसंबर से आरंभ होकर 5 जनवरी,2025 तक चलेगा।
इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को शानदार चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ नकद धन राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया।इसके अलावे प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही बेस्ट बेस्टमेन,बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर,मैन ऑफ द सीरीज सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए गए।आज फाइनल मुकाबले PDJN SIXER  और TINSUKIA डॉलर के बीच आयोजित किया गया। जिसमें PDJN SIXER ने तिनसुकिया डाॅलर के समाने  दस ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य रखा। जिसमें नौ विकेट खोकर  77 रन पर तिनसुकिया डॉलर हासिल किया। आज इस फ़ाइनल मुकाबले में PDJA SIXER टीम ने हासिल करते हुए तिनसुकिया डॉलर टीम को मात दी। इस मैच का मैन ऑफ मैच सुनिल लाचीत को दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल