59 Views
समाजसेवी पार्वती बंशीलाल भाटी के पुत्र तथा मारवाड़ी युवा मंच के होनहार सदस्य रोहित भाटी का निधन लंबी बिमारी के बाद हेदराबाद में हो गया। इस खबर से जहाँ लोग सुनकर मर्माहत हुए वहाँ मारवाड़ी युवा मंच के युवा साथियों में मातम छा गया। मृदुभाषी मिलनसार एवं युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय रोहित भाटी अपने दायित्व के प्रति सदैव सजग रहते थे। आज शव शिलचर लाया गया। अपने पीछे भरापुरा परिवार माँ बाप पत्नी चांदनी एक बेटी छोड़ कर असमय ही निधन हो गया। बङी संख्या में रिश्तेदारों शहर के नागरिकों एवं मारवाड़ी युवा मंच के साथियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। अश्रुपूरित आंखों से लोगों ने रोहित भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की।