53 Views
कोकराझार,12 नम्बर। अमित सिंह, कमांडेंट, 31 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गोसाईंगाँव के दिशा-निर्देशन में वाहिनी का 21वाँ स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवान तथा परिवार के सदस्य सम्मिलित रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। श्रद्धांजलि समारोह में शहीदों के परिजनों के साथ-साथ समस्त बलकर्मी उपस्थित रहे। इसके पश्चात् कमांडेंट श्री अमित सिंह ने सभी बलकर्मियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और बल के गौरवमयी इतिहास तथा कर्तव्यनिष्ठा पर प्रकाश डाला।
शाम के समय एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने स्थापना दिवस समारोह को और भी रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुआ, जिसके पश्चात् जवानों, परिवार के सदस्यों, संदिक्षा (महिला समिति) तथा स्थानीय एनजीओ एवं विद्यालय के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, लोकनृत्य, कवितापाठ, नाटक तथा हास्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। विशेष रूप से असमिया, भोजपुरी, नेपाली तथा हिंदी लोकनृत्यों ने क्षेत्रीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा ।
मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, बोंगाईगाँव सहित कई गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कलाकारों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बलकर्मियों में आपसी सौहार्द, उत्साह एवं सांस्कृतिक एकता की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में बड़ा खाना (रात्रिभोज) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथि, अधिकारी, जवान, परिवार के सदस्य तथा एनजीओ प्रतिनिधियों ने सम्मिलित रूप से सहभागिता की।
यह आयोजन न केवल वाहिनी के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने का अवसर बना, बल्कि बलकर्मियों एवं समाज के बीच सहयोग, एकता एवं समर्पण की भावना को और प्रबल किया।





















