फॉलो करें

हंहारी संस्था गरीब लोगों को वस्त्र वितरण करेगी ।

19 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 6 जनवरी :– चाय नगरी दुमदुमा के सामाजिक संस्था हंहारी गरीबों की मदद पहुंचाने के लिए आगामी 24 और 25 जनवरी को वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। सन 2021 में गठित दुमदुमा की सामाजिक संस्था हंहारी के सौजन्य से ग्रामीण लोगों को कोविड महामारी के दौरान वैक्सीन उपलब्ध कराना , गांव, विद्यालय, महाविद्यालय में कोविड महामारी पर सजगता सभा आयोजित करना ,  बाढ पीड़ित लोगों को राशन उपलब्ध कराना  , असमिया जाति के स्वाभिमान गमछा मेला ( स्थानीय शिल्पी द्वारा) का आयोजन करना , ठंड के दिनों में गरीब तबके लोगों को वस्त्र प्रदान करना , सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई आदि कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक आयोजन करती आ रही है । इस वर्ष आगामी 24 और 25 जनवरी को वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । हंहारी संस्था ने सभी से अनुरोध किया है कि नए या पुराने कपड़े ( पहनने योग्य) जैसे चोला , पेंट , स्वेटर , जैकेट , लड़के-लड़कियां के कपड़े , महिलाओं की चादर , साड़ी ,शाल आदि  सामग्रियां उनकी संस्था के द्वारा गरीब लोगों को पहुंचाने का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे रूपाई शाखा साहित्य सभा भवन , दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन , ए एस टी सी कुरियर बस स्टैंड , आर के मेडिकल , दुमदुमा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, रूपाई साइडिंग, गोयल प्रेस , दुमदुमा प्रेस क्लब  आदि स्थानों  पर अपना सहयोग दे सकते है । हंहारी के सभापति डॉ प्रणब ज्योति डेका , कार्यकारी सभापति देवेन डेका, सचिव रातुल गोगई, कोषाध्यक्ष द्विजेन शर्मा ने  गरीब लोगों की मदद पहुंचाने में अधिक से अधिक मदद करने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल