फॉलो करें

613 लोग सूडान से भारत एयरलिफ्ट, अब तक 1100 रेस्क्यू, हालात बिगड़े

159 Views

खार्तूम-नई दिल्ली. सूडान में छिड़े सिविल वॉर के बीच ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीयों को निकालने का सिलसिला जारी है.  दूसरे दिन देर रात 367 नागरिकों का पहला बैच सऊदी अरब के जेद्दाह से नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. इसके अलावा दूसरे बैच में 246 भारतीय जेद्दाह से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर लोगों ने भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.

आज विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने मिशन कावेरी पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जल्द से जल्द अपने लोगों को सेफ जगह भेजकर भारत लाना है. सूडान में हालत बेहद खराब, हम हर भारतीय को वहां से बाहर निकालेंगे. अभी तक सूडान से 1100 भारतीयों को समुद्री व हवाई रास्ते सऊदी अरब लाया जा चुका है. इनमें से 367 भारतीय देर रात जेद्दाह से नई दिल्ली पहुंचे. अन्य सभी लोग अभी जेद्दाह में हैं. इन सभी को जल्द भारत लाया जाएगा. सूडान में सिविल वॉर के पहले तक भारतीयों की संख्या 4000 से ज्यादा थी. सूडान में बिगड़े हालात के बीच वहां पर अभी भी 3500 भारतीय व 1000 इंडियन ऑरिजिन यानी भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है.  

घरों को बमों से उड़ते देखा-
दिल्ली एयरपोर्ट पर सूडान से आईं युवती ने बताया कि हमें नहीं पता था कि हम में से कौन जिंदा रहेगा. हमने घरों को बमों से उड़ते देखा. ऑफिस के साथियों को बंदूक की नोक पर बंधे देखा. हम अपने साथ पैसे भी नहीं लाए क्योंकि वहां की सेना हमें लूटकर मार सकती थी.

अब तक 459 लोग मारे जा चुके हैं-
सूडान में तख्तापलट के लिए सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के अनुसार लड़ाई में अब तक 459 लोगों व सैनिकों की मौत हो चुकी है. 4072 लोग घायल हुए हैं. सूडान में 72 घंटे का सीजफायर 27 अप्रैल रात 12 बजे तक है. इस दौरान यहां से अन्य देशों को अपने नागरिकों को निकालने का समय है. हालांकि संघर्ष विराम के बाद भी राजधानी खार्तूम समेत देश के अन्य हिस्सों में झड़पें जारी हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल